उत्तराखंड सरकार और स्वामी रामदेव की पहल, आदर्श कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ

आचार्य बालकृष्ण ने बताया- Critical Care के लिए पतंजलि ने उत्तराखंड सरकार के साथ 150 बैड का अस्पताल आज से हरिद्वार में प्रारंभ किया,जो पूर्णतया निशुल्क होगा। उन्होंने कहा- हम Holistic Treatment के एक आदर्श मॉडल के रूप सेवा देंगे, यहां माडर्न संसाधनों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा की वैज्ञानिक व्यवस्था भी होगी।

 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में उत्तराखंड सरकार व बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान ने मिलकर एक आदर्श कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत की। बाबा रामदेव ने बताया कि इस अस्पताल में एलोपैथी के कोविड मैनजमेंट के साथ-साथ योग, यज्ञ, नेचुरोपैथी, आयुर्वेद, सात्विक पौष्टिक आहार, म्यूजिक एवं स्प्रिचुअल हीलिंग के ट्रेडिशनल साइंटिफिक तौर तरीकों से हम रोगियों का उपचार करेंगे।

आचार्य बालकृष्ण ने बताया- Critical Care के लिए पतंजलि ने उत्तराखंड सरकार के साथ 150 बैड का अस्पताल आज से हरिद्वार में प्रारंभ किया,जो पूर्णतया निशुल्क होगा। उन्होंने कहा- हम Holistic Treatment के एक आदर्श मॉडल के रूप सेवा देंगे, यहां माडर्न संसाधनों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा की वैज्ञानिक व्यवस्था भी होगी।


 

उन्होंने आगे कहा- पतंजलि के लिए देश परिवार है। कोरोना की इस कारुणिक बेला में पतंजलि संपूर्ण देश की सेवा में भरसक प्रयासरत है। हमारे लाखों कार्यकर्ता दिन-रात सेवा प्रयासों में जुटे हुए हैं। हम सबको मिलकर स्वयं सावधानी रखते हुए दूसरों की जितनी सेवा हो सके करनी है।