देखिए वीडियो- गंगा में डूबते कांवड़िए को SDRF जवानों ने दी नई जिंदगी

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस के जवान हरिद्वार में कांवड़ियों के लिए देवदूत बनकर सामने आए और गंगा की तेज बहाव में बहते हुए कांवड़िए की जान बचाई। दरअसल शुक्रवार को हरिद्वार के कांगड़ा घाट में एक कांवड़िया गंगा में डुबकी लगाने नदी में उतरा। इसी बीच पैर फिसलने से वह
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस के जवान हरिद्वार में कांवड़ियों के लिए देवदूत बनकर सामने आए और गंगा की तेज बहाव में बहते हुए कांवड़िए की जान बचाई।

दरअसल शुक्रवार को हरिद्वार के कांगड़ा घाट में एक कांवड़िया गंगा में डुबकी लगाने नदी में उतरा। इसी बीच पैर फिसलने से वह गंगा की तेज लहरों में बहने लगा। कांवड़िए को बहता देखकर वहां मौजूद एसडीआरएफ के जवानों ने बिना देर किए उफनती गंगा नदी में छलांग लगी दी और डूबते हुए कांवड़िए को सुरक्षित किनारे ले आए।

कांवड़िया की पहचान रवि कुमार पुत्र सोहन तिवारी उम्र 24 ग्राम चावला, नज़फगढ़, दिल्ली के रुप में हुई है। वहीं रेस्क्यू कर्मियों में कास्टेबल आशिक अली, कांल्टेबल बली राम, कांस्टेबल दीपक सिमल्टी और रूपक मौजूद थे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)