लाइन में लगकर रामदेव ने डाला वोट, आने वाली सरकार के लिए कही ये बात

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) बाबा रामदेव ने आम मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और अपने मत का प्रयोग किया।उनके साथ आचार्य बालकृष्ण ने भी वोट डाला। बाबा रामदेव ने कहा कि देश में ऐसी सरकार बनने वाली है जिनके हाथों में देश सुरक्षित रहेगा ।उन्होंने कहा कि हमारे जैसे
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) बाबा रामदेव ने आम मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और अपने मत का प्रयोग किया।उनके साथ आचार्य बालकृष्ण ने भी वोट डाला।

बाबा रामदेव ने कहा कि देश में ऐसी सरकार बनने वाली है जिनके हाथों में देश सुरक्षित रहेगा ।उन्होंने कहा कि हमारे जैसे आर्य हिंदू सनातन संस्कृति वाले लोगों के लिए वेद ही सर्वोपरी है। वेद यह संदेश देता है कि देश का नेतृत्व ऐसे लोगों के हाथों में नहीं होना चाहिए जो भ्रष्टाचारी हों, जिन्होंने देश को लूटा हो, उनका शासन नहीं होना चाहिए।

जिनकी नीति, नीयत और चरित्र उत्तम हो, ऐसे लोगों को ही नेतृत्व करना चाहिए। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सक्षम और चरित्रवान व्यक्तियों के हाथों में ही देश की कमान होनी चाहिए।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost