उत्तराखंड | बात करते समय युवती के हाथ में अचानक फटा मोबाइल,आप भी बरतें ये सावधानियां

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में एक युवती के हाथ में बात करते समय अचानक मोबाइल फोन फट गया। जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया। जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र के गांव सराय निवासी फिरोज ने तीन माह पहले रानीपुर मोड़ स्थित एक मोबाइल की दुकान से नामी कंपनी का मोबाइल खरीदा था। सोमवार शाम जब
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में एक युवती के हाथ में बात करते समय अचानक मोबाइल फोन फट गया। जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया।

जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र के गांव सराय निवासी फिरोज ने तीन माह पहले रानीपुर मोड़ स्थित एक मोबाइल की दुकान से नामी कंपनी का मोबाइल खरीदा था। सोमवार शाम जब उसकी बहन फोन पर किसी से बात कर रही थी तो अचानक फोन धमाके के साथ फट गया।

उसने एक नामी कंपनी का मोबाइल फोन खरीदकर अपनी बहन को गिफ्ट दिया था ।उसकी बहन जब मोबाइल फोन पर बात कर रही थी तो वह अचानक फट गया।फिरोज ने दुकान पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी ।

तब उन्होंने मोबाइल फोन बदलकर देने का भरोसा दिलाया था।दुकानदारों ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में वह कंपनी से बातचीत कर रहे हैं।

आप भी बरतें ये सावधानियां-

  • अगर आपका मोबाइल बात करते समय गरम होने लगता है तो तुरंत कंपनी में दिखाएं।
  • चार्जिंग के वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें। ऐसे में मोबाइल में ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है।
  • अगर आप ज्यादा देर तक बात करते हैं तो फोन की जगह इयर फोन लगा कर बात करें।
  • अगर बैटरी जल्द खत्म होती है तो बैटरी बदलें, बैटरी ब्राडेंड कंपनी के ही लें।
  • मोबाइल की बैटरी अगर 20 प्रतिशत से कम हो जाए तो ही चार्ज करें, बार-बार चार्ज पर न लगाएं।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost