लंढौरा मामले में हाईकोर्ट ने सरकार और पुलिस से मांगा जवाब

नैनीताल हाई कोर्ट ने हरिद्वार लंढौरा में पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के महल में आगजनी और तोड़फोड़ मामले में सरकार और एसएसपी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए सरकार और एसएसपी से तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। चैंपियन ने
 

नैनीताल हाई कोर्ट ने हरिद्वार लंढौरा में पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के महल में आगजनी और तोड़फोड़ मामले में सरकार और एसएसपी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए सरकार और एसएसपी से तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है।

चैंपियन ने हाईकोर्ट में दाखिल अपनी य़ाचिका में कहा था कि लंढौरा में उनके चाचा कुंवर कृष्ण ने अपनी एक दुकान महबूब को किराये पर दी थी। इसे खाली करने पर महबूब ने धार्मिक विवाद का रूप दे दिया। उन्होंने कहा कि महबूब ने पहले अफवाह फैलाकर अपने धर्म के सैकड़ों लोगों को इकठ्ठा कर लिया। इसके बाद पूर्व प्रधान जब्बार, मो, इस्तखार, यासर अराफात, फईम व अन्य ने समर्थकों के साथ महल में आगजनी की। उलटा इन लोगों ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। चैंपियन ने अपनी याचिका में कहा था कि महबूब व अन्य के खिलाफ तहरीर देने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद आज कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सरकार और एसएसपी से जवाब मांगा है।