उत्तराखंड की झोली भर गए नितिन गडकरी, 4,755 करोड़ से देवभूमि के विकास मिलेगी नई रफ्तार
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी औऱ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से उत्तराखंड के विकास को नई रफ्तार देते हुए आज हरिद्वार में 4,755 करोड़ रुपए की लागत वाली 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मंगलवार, 13 फरवरी को लोकार्पण हुई परियोजनाओं में रुद्रप्रयाग एवं चमोली में लमेरी से कर्णप्रयाग तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण और हरिद्वार में दुधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर शामिल है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से केवल यातायात ही सुगम नहीं होगा बल्कि ऋषिकेश से भारत-चीन सीमा तक बेहतर कनेक्टिविटी होगी। फ्लाईओवर से धर्मनगरी हरिद्वार में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलने के साथ ही दुसरे धार्मिक स्थलों तक पहुँचना आसान होगा।
उत्तराखंड को विकास के हाईवे पर तेज रफ्तार मिलेगी- गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा आज शिलान्यास हुई 28 परियोजनाओं के निर्माण से उत्तराखंड को विकास के हाईवे पर तेज रफ्तार मिलेगी। साथ ही चारधाम मार्गों पर श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और समय के भीतर होगी। उत्तराखंड की दूसरे राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। समय और ईंधन की बचत होगी और क्षेत्र के आर्थिक तथा सामाजिक विकास को गति मिलेगी।
गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड को नई विकासभूमि बनाने के लिए हम कटिबद्ध है।
आज का दिन उत्तराखण्ड के लिए स्वर्णिम- धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के साथ हरिद्वार में ₹4755 करोड़ लागत की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय लोगों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी की प्रतिबद्धता से आज डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड में सड़क कनेक्टिविटी को विस्तार दे रही है। धामी ने कहा कि सड़क परियोजनाओं की दृष्टि से आज का दिन उत्तराखण्ड के लिए स्वर्णिम है, बेहतर सड़कें और विकास की तेज रफ़्तार देवभूमि की नई पहचान बन गई है।