अब बाजार में मिलेगा पतंजलि का दूध, दही, पनीर, बटर, रामदेव ने लांच किए डेयरी प्रोडक्ट

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) योगगुरू रामदेव ने सोमवार को पतंजलि के नए डेयरी प्रोडक्ट लॉन्च किए। रामदेव ने बताया कि पतंजलि मार्केट में गाय का फुल क्रीम दूध, टोंड दूध, गाय के दूध की लस्सी, छाछ (नमक वाली और बिना नमक वाली), डिब्बे वाला दही लॉन्च कर रहा है। रामदेव ने बताया कि पतंजलि का दही
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) योगगुरू रामदेव ने सोमवार को पतंजलि के नए डेयरी प्रोडक्ट लॉन्च किए। रामदेव ने बताया कि पतंजलि मार्केट में गाय का फुल क्रीम दूध, टोंड दूध, गाय के दूध की लस्सी, छाछ (नमक वाली और बिना नमक वाली), डिब्बे वाला दही लॉन्च कर रहा है।

रामदेव ने बताया कि पतंजलि का दही अमूल और मदर डेयरी से सस्ता है, उनके दही का दाम 45 रुपये है लेकिन पतंजलि के दही का नाम 40 रुपये है।

उन्होंने बताया कि पतंजलि के फुल क्रीम दूध को टेट्रा पैक में भी लॉन्च किया गया है, इस दूध की एक्सपायरी 6 महीने है। टे्ट्रा पैक वाले दूध की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर है, इसका छोटा पैक भी लॉन्च किया गया है। रामदेव ने पतंजलि का टोंड दूध भी लॉन्च किया, यह दूध भी अमूल और मदर डेयरी के दूध से चार रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

allowfullscreen
हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost                              

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost