उत्तराखंड | पुलिस ने की बड़ी कारवाई, कार से 19 लाख रुपये और 52 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

झबरेड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड पुलिस और स्टैटिक सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को झबरेड़ा-जटौल मार्ग पर वाहनों की चेकिंग के दौरान यूपी की तरफ से उत्तराखंड में कार में रखकर लाई जा रही 19 लाख की नगदी बरामद की है। टीम ने कार को सीज कर नगदी थाने में जमा कर दी है। पुलिस ने मामले
 

 झबरेड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड पुलिस और स्टैटिक सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को झबरेड़ा-जटौल मार्ग पर वाहनों की चेकिंग के दौरान यूपी की तरफ से उत्तराखंड में कार में रखकर लाई जा रही 19 लाख की नगदी बरामद की है। टीम ने कार को सीज कर नगदी थाने में जमा कर दी है। पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग टीम को भी दे दी है।

बताया गया कि कार में दो आदमी मौजूद थे। पूछताछ में युवक अटपटे जवाब देने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से 19 लाख 33 हजार रुपये बरामद हुए। इसमें से कुछ नगदी तो एक काले बैग में रखी हुई थी। जबकि कुछ नगदी डिग्गी में स्टेफनी के नीचे छिपाकर रखी हुई थी।

टीम ने कार में बैठे दोनों लोगों से पूछताछ की, लेकिन वह नगदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को थाने में ले आई। वहीं कार को सीज कर नगदी थाने में जमा करा दी गई है। बताया गया कि कार में सवार दोनों व्यक्ति हरियाणा के रहने वाले हैं।

इसके अलावा लक्सर में बोलेरो में छिपाकर लाई जा रही शराब की खेप स्टैटिक निगरानी टीम ने पकड़ लिया। गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 52 पेटियां मिली हैं। टीम ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। टीम प्रभारी की ओर से लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www।youtube।com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter।com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/