उत्तराखंड | अचानक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे DRM, खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को मुरादाबाद के मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश रुड़की रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्हें तरह-तरह कि खामियां नजर आयी जिसे देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। केबिन पर घड़ी न मिलने और केबिन मास्टर के वर्दी में न होने पर
 

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को मुरादाबाद के मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश रुड़की रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्हें तरह-तरह कि खामियां नजर आयी जिसे देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

केबिन पर घड़ी न मिलने और केबिन मास्टर के वर्दी में न होने पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक की जमकर क्लास ली। साथ ही स्टॉलों पर सामान की रेट लिस्ट नहीं मिलने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे स्पेशल ट्रेन से सहारनपुर जाते समय मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश अचानक रुड़की स्टेशन पर उतर गए। डीआरएम के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। डीआरएम ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर अमूल के स्टॉल पर रेट लिस्ट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही वहां रखे सामान की एक्सपायरी डेट चेक की। इसके बाद उन्होंने रेलवे फ्लाईओवर का निरीक्षण कर ट्रैक की लंबाई और चौड़ाई की जांच कराई। मेन और डाउन लाइन में कमी मिलते पर एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इसके बाद वे पूर्वी केबिन पहुंचे। यहां केबिन परिसर में न तो घड़ी लगी थी और न ही केबिन मास्टर हरप्रसाद वर्दी में मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए केबिन मास्टर और स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने केबिन में घड़ी लगाने और केबिन मास्टर को वर्दी में ड्यूटी करने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी पर टोंटी गायब और टूटी देख भी उन्होंने नाराजगी जताई और जल्द ही सही करने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह गंदगी देख मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद वह सहारनपुर रवाना हो गए।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost