उत्तराखंड | 13 साल के बच्चे ने बनाई इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियत

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) कहते कि मन में अगर कुछ करने का जज्बा हो तो प्रतिभा कभी संसाधनों और स्थान की मोहताज नहीं होती।ऐसा ही कर दिखाया है भूपतवाला में अपने नाना के घर रह रहे 13 साल के मेधावी छात्र कन्हैया प्रजापति ने, कन्हैया ने अपनी प्रतिभा के बल पर बैटरी चालित कार बनाकर साबित कर दी है।
कन्हैया की बनाई इलेक्ट्रिक कार देहरादून की सड़कों पर फर्राटे भर रही यह कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कन्हैया ने इस कार को बनाने में किसी का मार्गदर्शन नहीं लिया। केवल अपनी प्रतिभा से सृजन किया। कहीं दिक्कत आई तो यू ट्यूब की मदद ली।
कक्षा आठ के छात्र कन्हैया के मुताबिक दिनभर स्कूल में पढ़ने के बाद जब भी उसे समय मिलता है तो वह कोई नया अनुसंधान करने का प्रयास करते रहते हैं। समय बचाकर उन्होंने इलेक्ट्रिक रोबोट, हाइड्रोलिक जेसीबी, इलेक्ट्रिक रिमोट कंट्रोल कार तथा इलेक्ट्रिक साइकिल भी बनाई है।
दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद इलेक्ट्रॉनिक कार बनाई है। बताया कि यह कार बैटरी से चलती है, जिसकी लंबाई लगभग 5 फुट 5 इंच और चौड़ाई लगभग 2 फुट 5 इंच व ऊंचाई 4 फुट 6 इंच है। इसमें एलईडी लाइट, इंडीकेटर, हॉर्न, शीशा तो लगा ही है।
सामान्य कारों की तरह ही यह चाबी से ही ऑन और ऑफ होती है। रिवर्स और फॉरवर्ड की तमाम सुविधा हैं। कन्हैया के अनुसार कार में 230 वाट की चार बैटरी लगाई गई हैं, जिनकी क्षमता लगभग 920 वाट की है। गाड़ी की बॉडी का डिजाइन प्लाइवुड से किया गया है।
youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost