उत्तराखंड में दर्दनाक घटना- यहां परिवार ने 5 साल के बच्चे को गंगा में डुबोकर मार डाला!
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। यहां एक परिवार ने अपने 5 साल के बच्चे को हर की पौड़ी पर गंगा में डुबोकर मार डाला।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एक परिवार अपने 5 साल के बच्चे को लेकर हर की पैड़ी पर पहुंचा। बच्चे की मां के साथ अन्य परिजन भी मौजूद थे । परिवार ने यहां बच्चे को ब्रह्मकुंड में ले जाकर गंगा में डुबो दिया। जब आसपास के लोगों ने बच्चे को डुबोते हुए देखा तो उनकों रोकने की कोशिश की। हालांकि वे लोग नहीं माने और बच्चे को डुबोते रहे। ये देखकर वहां अफरा तफरी मच गई और लोगों ने किसी तरह से बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे के साथ इस क्रूरता को देख लोग भड़क गये और दंपती की जमकर पिटाई कर डाली। पुलिस ने बामुश्किल आरोपियों को भीड़ से छुड़ाया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में पुलिस बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि बच्चे के साथ आए परिजनों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। इधर लोग इसे तंत्र मंत्र से भी जोड़ कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी