उत्तराखंड | बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे कर्मचारियों से दिनदहाड़े 23 लाख की लूट

रुड़की(उत्तराखंड पोस्ट) बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में रकम जमा कराने जा रहे सहकारी सेवा समिति के कर्मचारियों से तमंचे के बल पर 22.62 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। झबरेड़ा-गुरुकुल मार्ग पर किसान सेवा सहकारी समिति का कार्यालय है।समिति से किसानों को खाद आदि उपलब्ध
 

रुड़की(उत्तराखंड पोस्ट) बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में रकम जमा कराने जा रहे सहकारी सेवा समिति के कर्मचारियों से तमंचे के बल पर 22.62 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

झबरेड़ा-गुरुकुल मार्ग पर किसान सेवा सहकारी समिति का कार्यालय है।समिति से किसानों को खाद आदि उपलब्ध कराई जाती है। खाद का पैसा समिति में जमा था।सोमवार दोपहर में समिति के कर्मचारी आशु कुमार निवासी खुंडेवाली साथी कर्मचारी रमेश निवासी कोटवाल-आलमपुर के साथ पैसा जमा कराने कस्बे के ही जिला सहकारी बैंक शाखा में जा रहे थे।

बैंक के नजदीक पहुंचते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आ गए।और बाइक की चाबी निकाल ली। दोनों कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते, नकाबपोश युवक नकदी से भरा थैला छीनकर तमंचा लहराते हुए बाइक से भाग निकले। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर चेकिग की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया।

सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी देहात एसके सिंह, एसओ रवींद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/