उत्तराखंड | सामने आई बड़ी लापरवाही, कोरोना संक्रमितों को बांट दिए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5654 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 186772 पहुंच गई है। वहीं 122 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5654 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 186772 पहुंच गई है। वहीं 122 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

कोरोना के कहर के बीच शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने और उन्हें बेचने वाले एक गैंग के 5 लोगो को कोटद्वार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया।

अब इसके बाद इस खबर ने सनसनी मचा दी है कि हरिद्वार से कोविड संक्रमितों को जीवनरक्षक दवाओं के नाम पर दो हजार से अधिक लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन पांच से छह गुना दाम पर बेच दिए गए। इस खबर के बाद प्रशासन, ड्रग कंट्रोल विभाग और पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।