उत्तराखंड - यहां खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,जानें मामला

 
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में  भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम में खानपुर के खंड  शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम पोर्टल पर खंड शिक्षा अधिकारी  एक शिक्षक की शिकायत की जांच कर रहा था। इस मामले में शिक्षक को क्लीन चिट देने के नाम पर उसने शिक्षक से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस ने ये कार्रवाई की है। फिलहाल विजिलेंस की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है