उत्तराखंड | मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट)भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से यूपी के जिला सहारनपुर के रामपुर
 

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट)भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से यूपी के जिला सहारनपुर के रामपुर मनिहारान निवासी 45 साल के ईश्वर सैनी कुछ साल से अपने परिवार के साथ भगवानपुर के सिसौना गांव में में रहते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब नौ बजे ईश्वर सैनी के पड़ोसी का बछड़ा उनके घर में आ गया। उसने वहां खेत में लगा हरा धनिया खा लिया।

DEMO PIC

इस पर ईश्वर सैनी ने बछड़े को एक-दो डंडे मार दिए। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और इसमें ईश्वर सैनी की मौत हो गई है।थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अभी तक घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost