उत्तराखंड- यहां कारोबारी ने पत्नी के साथ उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप
Updated: Aug 13, 2024, 17:46 IST
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) यूपी के सहारनपुर निवासी व्यापारी ने अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास सुसाइड कर लिया.। व्यापारी का शव सोमवार को रानीपुर क्षेत्र में गंगनहर किनारे से बरामद हो गया, जबकि पत्नी का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर खुर्द के पास गंगनहर के किनारे दलदल में शव फंसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मोबाइल फोन और पर्स से शिनाख्त सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपुरा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर यूपी के रूप में हुई।