उत्तराखंड | जहरीली शराब से दो घरों में पिता पुत्र की मौत, मचा कोहराम

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) जहरीली शराब ने बिंडुखड़क गांव को हिलाकर रख दिया है। यहां दो घरों से पिता और पुत्रों की अर्थियां एक साथ उठीं दोनों परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। हर तरह से उनके सहयोग का आश्वासन देने लोग उनके घर पहुंच रहे हैं, लेकिन इतना बड़ा दुख संभाले नहीं संभल रहा है।
 

 रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) जहरीली शराब ने बिंडुखड़क गांव को हिलाकर रख दिया है। यहां दो घरों से पिता और पुत्रों की अर्थियां एक साथ उठीं दोनों परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। हर तरह से उनके सहयोग का आश्वासन देने लोग उनके घर पहुंच रहे हैं, लेकिन इतना बड़ा दुख संभाले नहीं संभल रहा है।

शनिवार दोपहर करीब दो बजे गांव में शिवकुमार पुत्र सत्ता (55) की मेट्रो अस्पताल हरिद्वार में मौत हो गई। इसके बाद बेटे मोनू (26) की भी मौत हो गई। घर में दोनों थोड़ी बहुत खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे। शनिवार को दोनों के शव एकसाथ घर पहुंचे तो परिवार के लोगों के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

अब परिवार की देखपाल के लिए मोनू का बड़ा भाई ही बचा है। घर में मृतक मोनू की मां, पत्नी, दादी और एक बेटा है। श्मशान घाट पर भी दोनों की चिताएं एकसाथ जलीं। इसी गांव में राजपाल पुत्र मामराज (56) की शनिवार की मौत हो गई जबकि मृतक के बेटे राजकुमार (35) की शुक्रवार को मौत हो गई।

घर के लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं था बेटे के बाद पिता की भी मौत हो जाएगी। इस घर से भी एक साथ दो अर्थियां उठीं तो परिजनों सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि राजपाल का दूसरा बेटा भी भर्ती है, जिसकी हालत नाजुक है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/