देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार ज़िले से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। बहादराबाद थाना क्षेत्र में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली।
पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार रात की है। बहादराबाद निवासी सौरभ (25) पुत्र राजाराम अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में था। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला दोस्त रोहित वहां पहुंच गया।
बताया गया है कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि रोहित ने आवेश में आकर चाकू से सौरभ पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।, जिससे वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गया। शोर सुनकर परिवार के लोग ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक रोहित मौके से फरार हो चुका था।
परिजन सौरभ को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया । मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।