उत्तराखंड- यहां पत्नी और सास को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली, मचा हड़कंप

 
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में व्यक्ति ने पहले अपनी सास व पत्नी को गोली मारी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली.।  


 

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम करीब आठ बजे टिहरी विस्थापित कॉलोनी की है। परिवार दिल्ली का रहने वाला है। 

 

 मूल रूप से हरिद्वार के आर्य नगर ज्वालापुर के रहने वाले राजीव अरोड़ा अपने परिवार संग रविवार को ही दिल्ली से हरिद्वार आये थे। सोमवार देर रात के पहर राजीव अरोड़ा के किराएदारों ने पुलिस को सूचना दी थी कि नीचे कमरे से गोली चलने की आवाज आई है। 

 

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे। पुलिस को तीनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर मिले। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60), पत्नी सुनीता(55) और सास शंकुतला (78) के रूप में हुई है।

 

 शुरुआती तौर पर मामला घरेलू झगड़े का बताया रहा है।  एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों को जानकारी दे दी गई है। उनके पहुंचने पर ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।