उत्तराखंड - यहां फैक्ट्री में लगी भीषण आग,लाखों के नुकसान की आशंका

 
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के रुड़की से बड़ी खबर  सामने आ रही है। यहां  भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम को प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र रायपुर स्थित मार्श वुड नाम की कंपनी में भीषण आग लग गई है। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम और भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कई घंटे बाद दमकल की एक गाड़ी का पानी खत्म होने पर मौके पर दो अन्य गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है ।