उत्तराखंड - नाबालिग भाई-बहन ने उठाया खौफनाक कदम,परिजनों में कोहराम
हरिद्वार.(उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से दुखद घटना की खबर सामने आई है। यंहा ज्वालापुर में नाबालिग भाई-बहन ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात सूचना मिली थी कि लालपुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक लड़का और लड़की की मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहंची शवों की शिनाख्त करने पर मृतकों की पहचान समीर (16), बहन अलीसवा (14) पुत्री साजिद निवासी ज्वालापुर के रूप में हुई।
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मंगलवार रात दोनों भाई बहन मामूली बात पर घर से नाराज होकर निकल गए थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी मिली। बताया गया कि मृतक भाई-बहन के के पिता ट्रक चालक हैं। दोनों भाई बहन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।