उत्तराखंड - रोडवेज की बस ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। शनिवार शाम को नजीबाबाद हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Jul 2, 2023, 09:47 IST

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। शनिवार शाम को नजीबाबाद हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा हरिद्वार के अंतर्गत रसियाबड़ के पास का है। मृतक की पहचान सुशील कुमार (29) पुत्र गोपाल सिंह निवासी धुमाकोट पौड़ी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार युवक देहरादून से नजीबाबाद की ओर जा रहा था। जैसे ही युवक रसियाबड़ पहुंचा। नजीबाबाद की ओर से आ रही रोडवेज की बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था की युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय भेजा गया मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है।आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया है।