उत्तराखंड | सुपरवाइजर ने जन्मदिन के बहाने बुलाकर युवती से किया दुष्कर्म,जानें पूरा मामला

 

हरिद्वार ( उत्तराखंड पोस्ट) सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती ने एक सुपरवाइजर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक मंगलोर क्षेत्र के गांव की एक युवती सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है,  युवती ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया कि साथ काम करने के दौरान कंपनी के सुपरवाइजर हिमांशु सिंह से उसकी जान पहचान हो गई।

युवती का आरोप है कि हिमांशु सिंह ने अपना जन्मदिन बताकर धोखे से अपने कमरे मे बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झूठा आश्वासन दिया। जिसके बाद उसके द्वारा युवती के कई बार दुष्कर्म किया गया।आरोप है कि अब हिमांशु ने शादी की बात से इंकार कर आग बबूला हो गया और मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी।

जिसके बाद युवती ने शिकायत दर्ज कराई है फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।