उत्तराखंड - यहां भाई को बचाने के लिए कूदी दो बहनें , लापता
हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में रविवार को गंगनहर में डूबते भाई को बचाने गईं उसकी दो सगी बहनें बह गईं। पुलिस ने दोनों की खोज में देर शाम तक अभियान चलाया, पर उनका कुछ पता नहीं चला।
Apr 28, 2025, 12:41 IST
हरिद्वार ( उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में रविवार को गंगनहर में डूबते भाई को बचाने गईं उसकी दो सगी बहनें बह गईं। पुलिस ने दोनों की खोज में देर शाम तक अभियान चलाया, पर उनका कुछ पता नहीं चला।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से ग्राम भीमनगर, थाना फरहा, मथुरा (यूपी) निवासी राजेश हरिद्वार में सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। यहां वह रानीपुर के सलेमपुर में किराये पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनका परिवार हाल ही में हरिद्वार आया था। रविवार को उनकी बेटी ईशा (14) व मनीषा (15) अपने 13 वर्षीय भाई वंश अपने मामा रवि के साथ बहादराबाद-सिडकुल मार्ग स्थित छठ पूजा घाट पर गंगनहर में नहाने पहुंचे थे
बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान वंश तेज बहाव की चपेट में आने से डूबने लगा। यह देख ईशा व मनीषा उसे बचाने को नहर में कूद गईं। इस दौरान वंश ने झाड़ियां पकड़ लीं जिससे उसे बचा लिया गया जबकि उसकी दोनों बहनें तेज बहाव में बहकर लापता हो गईं।