उत्तराखंड | कोरोना की दहशत के बीच स्वाइन फ्लू से युवक की मौत

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है वही इस बीच खबर मिली है कि हरिद्वार में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक युवक की मौत हो गई।बता दें कि इससे पहले भी स्वाइन फ्लू से एक महिला की जान जा चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक सिडकुल थानाक्षेत्र के एक गांव
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है वही इस बीच खबर मिली है कि  हरिद्वार में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक युवक की मौत हो गई।बता दें कि इससे पहले भी स्वाइन फ्लू से एक महिला की जान जा चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सिडकुल थानाक्षेत्र के एक गांव का एक युवक काफी समय से बीमार था। परिजनों ने पहले उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया। बताया गया है कि परिजन उसे देहरादून के एक अस्पताल में ले गए।जहां जांच में उसे स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। वहां पर उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि दून के कुछ अस्पतालों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया था।

परिजनों का कहना है कि इसके बाद वे एम्स ऋषिकेश लेकर गए, लेकिन वहां पर बेड न होने की बात कहकर भर्ती करने से इनकार कर दिया। बृहस्पतिवार देर रात को परिजन उसको लेकर हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को मृतक के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों की जांच करते हुए सैंपल लिये हैं। वहीं, जानकारी में आया है कि उसके परिवार दो अन्य लोग देहरादून के अस्पतालों में भर्ती हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost