वीडियो- रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड

हरिद्वार से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। लक्सर तहसील में रिश्वत लेते हुए एक पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। लक्सर तहसील में रिश्वत लेते हुए एक पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहे पटवारी का नाम संदीप बताया जा रहा है। वीडियो में वह एक किसान से जमीन का हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में 500 रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो पास में खड़े हुए किसान के सहयोगी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

वीडियो में किसान पटवारी को पहले 200 रुपए का नोट देता हुआ दिखाई दे रहा है। पटवारी के ना मानने पर वह 100 रुपए का नोट फिर देता है। लेखपाल काम बड़ा होने की एवज में 500 रुपए की मांग करता है। फिर किसान 500 का नोट दे देता है और 300 रुपए वापस पटवारी से वापस लेता दिखाई दे रहा है।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कार्यवाही करते हुए पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।