धनबल से लोकतांत्रिक संस्थाओं को तोड़ रही है मोदी सरकार: CM रावत

उत्तराखंड के सियासी संकट के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि केंद्र की अतिबलशाली सरकार छोटे से राज्य उत्तराखंड की जनता के सपनों को चकनाचूर कर देना चाहती है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सत्ता के
 

उत्तराखंड के सियासी संकट के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि केंद्र की अतिबलशाली सरकार छोटे से राज्य उत्तराखंड की जनता के सपनों को चकनाचूर कर देना चाहती है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सत्ता के लालच में विधानसभा की मर्यादा को तार-तार किया गया, लोकतंत्र की हत्या की गई। रावत न कहा कि अभी भी बाहुबल व धनबल के जरिए लोकतांत्रिक संस्थाओं को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। बहुमत साबित करने के सवाल पर जबाव देते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के बहुमत में होने का दावा करते हुए कहा कि 28 मार्च को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है, उस दिन सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।