बीजेपी नेता ने कहा- पीएम मोदी के सामने आत्महत्या कर लूंगा लेकिन ये बिल नहीं लागू होने दूंगा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी पर पूर्वोत्तर में घमासान अभी भी जारी है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसा बयान दिया है जिसपर पार्टी के एक नेता ने आत्महत्या तक की धमकी दी है। दरअसल, शिलॉन्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सांबोर शूलाई ने कहा, ”नागरिकता संशोधन बिल
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी पर पूर्वोत्तर में घमासान  अभी भी जारी है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसा बयान दिया है जिसपर पार्टी के एक नेता ने आत्महत्या तक की धमकी दी है।

दरअसल, शिलॉन्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सांबोर शूलाई ने कहा, ”नागरिकता संशोधन बिल कभी लागू नहीं होगा। मैं अपनी जान दे दूंगा। मैं नरेंद्र मोदी के सामने खुदकुशी कर लूंगा लेकिन नागरिक संशोधन बिल लागू नहीं होने दूंगा।” मेघालय की दो लोकसभा सीट पर कल वोट डाले गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को असम में कहा कि समाज में सभी वर्गों से विचार विमर्श और असमी समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद विधेयक में संशोधन किया जाएगा। वहीं अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च है। हम सुनिश्चित करेंगे कि हर एक हिंदू, बौद्ध और सिख शरणार्थी को इस देश की नागरिकता मिले। मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया यह विधेयक लोकसभा में आठ जनवरी को पारित हो गया था लेकिन इसे राज्य सभा में चर्चा के लिए नहीं लाया जा सका। यह विधेयक अब तीन जून को निष्प्रभावी हो जाएगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/