12वीं पास के लिए पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, 92300 रुपये तक मिलेगी सैलेरी

पटना (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअशल, बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि इन पदो पर 92300 रुपये प्रति माह तक भी सैलेरी मिलेगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत 133 स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की
 

पटना (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअशल, बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि इन पदो पर 92300 रुपये प्रति माह तक भी सैलेरी मिलेगी।

भर्ती प्रक्रिया के तहत 133 स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी। भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान भी होना आवश्यक है। आवेदन करने  की आखिरी तारीख 30 मार्च 2020 है।

भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल से 25 साल है। हालांकि, सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। भर्ती की परीक्षा में 2 अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। ये दोनों परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप होंगी। लिखिता परीक्षा के अलावा कम्प्यूटर का टेस्ट भी होगा।

demo pic

इन पदों पर सैलरी लेवल-5 के तहत 29200 से 92300 रुपये प्रति माह तक होगी। भर्ती के लिए Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये जमा करने होंगे। वहीं SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवार को 400 रुपये देना होगा।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost