उत्तराखंड में बड़ा हादसा-  यहां कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी , सब इंस्पेक्टर की मौत

 
accident
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के समीप रविवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एलआईयू (स्पेशल ब्रांच) के सब इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल (45) की मौत हो गई। 

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक कार कार चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। रविवार अपराह्न 12.45 बजे के लगभग बगड़धार के पास दुकार र्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना नरेन्द्र पुलिस ,फायर, व आपदा-प्रबंधन की टीम ने शव को बहार निकाला गया.

 

 मृतक की पहचान टिहरी के अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल के रूप में हुई। मृतक एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वह अकेले ही अपने गांव अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे थे।  घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।