उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत,कई घायल

 

 चंपावत( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चंपावत से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बारात से लौट रही बोलेरो 200 मीटर गहरी खाई में गिरी।  हादसे में महिला समेत पांच की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

 

 

जानकारी के मुताबिक,घटना गुरुवार देर रात 2:30 बजे के आसपास हुई। बताया जा रहा है कि बारात पिथौरागढ़ जिले के शेरा घाट से पाटी चंपावत आई थी। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

 

 

 

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय ग्रामीणों ने भी रात के अंधेरे में रेस्क्यू में सहयोग किया. सभी मृतकों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल बरातियों में से चार का लोहाघाट अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.।

हादसे में मृतकों के नाम

  • भावना चौबे
  • भावना का बेटा प्रियांशु (6 वर्ष)
  • प्रकाश चंद्र उनियाल (40) बिलासपुर
  • केवल चंद्र उनियाल (35) बिलासपुर
  • सुरेश नौटियाल (32) पंतनगर (उधम सिंह नगर)

 

 घायलों के नाम-

  • देवीदत्त पांडे, 38 वर्ष, निवासी सारघाट, अल्मोड़ा
  •  धीरज उनियाल, 12 वर्ष, निवासी अल्मोड़ा
  • राजेश जोशी, 14 वर्ष, निवासी पिथौरागढ़
  • चेतन चौबे 5 वर्ष पुत्र सुरेश चौबे निवासी दिल्ली
  • भास्कर पांडा किलोटा, वाहन चालक