उत्तराखंड में बड़ा हादसा, शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, एक की मौत, 5 गंभीर घायल

उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।  विवाह समारोह से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

उत्तरकाशी ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।  विवाह समारोह से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

हादसा बुधवार देर शाम को धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के समीप हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यह लोग सभी एक ही परिवार के हैं और यह किसी रिश्तेदार की शादी में ब्रहमखाल गए थे. शादी समारोह से लौटकर अपने गांव जोगत-तल्ला जा रहे थे। इसी दौरान गांव से करीब एक किमी पहले वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा 

 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर पांच लोगों को गहरी खाई से निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया।

 

धरासू थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि घटना में ममता देवी (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्यार सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, मोहन सिंह और राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया।