उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा- सेना भर्ती से लौट रहे युवाओं से भरा वाहन नदी में गिरा
Nov 19, 2024, 14:03 IST
चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) चंपावत जिले के लोहाघाट से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं की कार अनियंत्रित होकर लोहाघाट के शिवालय पुल से लोहावती नदी में जा गिरी। हादसे में नौ युवक घायल बताये जा रहे है.
हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को लोहावती नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायल युवाओं का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक वाहन चालक पिथौरागढ़ का निवासी बताया जा रहा है। जबकि अन्य आठ घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो पिथौरागढ़ सेना भर्ती से शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे