हल्द्वानी - आवारा जानवर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, युवक की दर्दनाक मौत

 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। गौलापार क्षेत्र में तेज रफ्तार कार आवारा जानवर से टकराकर कार सड़क किनारे नहर में जा गिरी इस घटना में चालक की दबकर मौत हो गई है.

 

 मिली जानकारी के अनुसार गौलापार स्थित कुंवरपुर के रहने वाले अभिषेक नेगी उम्र 28 वर्ष पुत्र स्व.सुरेंद्र नेगी बुधवार रात करीब एक बजे काठगोदाम की ओर से कार से घर लौट रहा था। इसी बीच जब वह खेड़ा देवला के पास पहुंचे था, तो सामने से सांड आ गया. सांड को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई

 

हादसे में कार चालक अपनी ही कार के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानी लोगों ने उसे गंभीर हालात में हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिवार में कोहरा मचा हुआ है।