अब सस्ते में लजीज खाना नहीं खा पाएंगे सांसद, मोदी सरकार ने खत्म की सब्सिडी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) संसद में अब सांसद सस्ते में लजीज खाने का आनंद नहीं उठा सकेंगे। संसद की कैंटीन में मिलने वाले भोजन पर सब्सिडी खत्म कर दी गई है। इस फैसले से सरकार को हर साल 17 करोड़ रुपये की बचत होगी। फैसले का सभी दलों ने समर्थन किया है। आपको बता दें
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) संसद में अब सांसद सस्ते में लजीज खाने का आनंद नहीं उठा सकेंगे। संसद की कैंटीन में मिलने वाले भोजन पर सब्सिडी खत्म कर दी गई है। इस फैसले से सरकार को हर साल 17 करोड़ रुपये की बचत होगी। फैसले का सभी दलों ने समर्थन किया है।

आपको बता दें कि अभी तक संसद की कैंटीन में सांसदों को सस्ता भोजन मिले इसके लिए सरकार की तरफ से हर साल सालाना 17 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

संसद में अभी तक वर्तमान सांसदों के अलावा पूर्व सांसदों को भी इस सुविधा का लाभ मिलता था। वहीं, संसद के अधिकारियों के अलावा जो लोग यहां विजिटर के तौर पर आते थे उन्हें भी सस्ते रेट पर खाना मिलता था लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा।

अभी तक यहां सांसदों को 5 रुपये में कॉफी, 50 रुपये में चिकन डिश और 35 रुपये में वेज थाली मिलता था। इसके साथ ही यहां 6 रुपये में बटर ब्रेड, 2 रुपये की रोटी, 60 रुपये में चिकन तंदूरी, 65 रुपये में बिरयानी और 40 रुपये में मछली मिलता था। अब सब्सिडी खत्म होने के बाद इन सभी डिश के दाम बढ़ जाएंगे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost