हल्द्वानी | फूड प्वॉइजनिंग से दो परिवार के नौ बच्चों समेत 11 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से फूड प्वॉइजनिंग से 9 बच्चे समेत 11 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आने पर सनसनी मच गयी है। बीमार लोग दो परिवार के बताए गए है जो नंधौर नदी के खनन मजदूरी करते है। बीमार लोगों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उनकी हालत में
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से फूड प्वॉइजनिंग से 9 बच्चे समेत 11 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आने पर सनसनी मच गयी है। बीमार लोग दो परिवार के बताए गए है जो नंधौर नदी के खनन मजदूरी करते है। बीमार लोगों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उनकी हालत में सुधार है।

जानकारी के मुताबिक रामपुर जिले के बिलासपुर स्थित हाशमीनगर निवासी अहमद नबी और आसिम नंधौर नदी में उप खनिज निकासी करते हैं। दोनों परिवार के सदस्यों के साथ चोरगलिया के आमखेड़ा में झोपड़ी डाल कर रहते हैं। रविवार की शाम को उन्होंने सोयाबीन बड़ी की सब्जी खाई थी। जिसके बाद सुबह सभी लोगों की तबियत खराब हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और खुफिया विभाग ने बेस अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली।

मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/