अच्छी ख़बर | हल्द्वानी मेडिकल क|लेज में पीजी की 26 सीटें बढ़ी

उत्तराखंड के हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमडी-एमएस की 26 सीटें बढ गई हैं। जिसके बाद अब हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें 39 से बढकर 65 हो गई हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost चिकित्सा शिक्षा विभाग को इस संबंध में पत्र प्राप्त हो गया
 

उत्तराखंड के हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमडी-एमएस की 26 सीटें बढ गई हैं। जिसके बाद अब हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें 39 से बढकर 65 हो गई हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

चिकित्सा शिक्षा विभाग को इस संबंध में पत्र प्राप्त हो गया है। एमडी-एमएस में 50 फीसद सीट आल इंडिया, जबकि शेष राज्य कोटे की होती हैं। सीट बढोत्तरी मेडिसन, नेत्र, सर्जरी, बाल रोग व एनेस्थीसिया में हुई है। भविष्य में हल्द्वानी में एमबीबीएस की भी 50 सीट बढाने का प्रस्ताव है। जिसके बाद एमबीबीएस की सीट 100 से बढकर 150 हो जाएंगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में डॉक्टरों की बड़ी भारी कमी है। राज्य के 995 सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के 2711 स्वीकृत पदों में 1615 खाली पड़े हैं।