हल्द्वानी से बड़ी खबर- MBPG कॉलेज में तलवारबाजी और फायरिंग से हड़कंप

 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एमबीपीजी कॉलेज में  मंगलवार शाम को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए।  इस दौरान फायरिंग भी हुई और दोनों पक्षों के बीच तलवारें भी चली इस झड़प में एक छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गया, ।

 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे महाविद्यालय में कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक  महाविद्यालय के मुख्य गेट से  आईटीआई गैंग से जुड़े युवक तलवार और तमंचा लहराते हुए एमबीपीजी कॉलेज में आ घुसे। उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और एक युवक को दबोच लिया

उस पर तलवार से वार कर दिया, गोलियों की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। मौजूद छात्रों व स्टाफ में भगदड़ मच गई। घायल छात्र को लहुलुहान कर गैंग के सदस्य वहां से भाग निकले।जिससे उसके चेहरे पर काफी चोट आ गई उसे एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल युवक का नाम शुभम बिष्ट है

 

  फिलहाल पूरे घटना की पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है।आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।