हल्द्वानी से बड़ी खबर- यहां महिला सिपाही ने कॉन्स्टेबल पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानिये पूरा मामला

हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। यहां महिला सिपाही ने अपने पति पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ काठगोदाम थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। यहां महिला सिपाही ने अपने पति पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ काठगोदाम थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली में तैनात महिला सिपाही का आरोप हैं कि वर्ष 2010 में उसकी शादी बनभूलपुरा थाने में तैनात सुरेंद्र सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से लगातार वह उसके साथ मारपीट कर रहा है।

आरोप है कि 2015 में ससुरालियों की मारपीट के कारण उनका गर्भपात हो गया। इसकी शिकायत उसने काठगोदाम थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन आपस में समझौते के बाद कुछ समय सब कुछ ठीक रहा और दो बच्चे भी भी हैं।

 महिला ने कांस्टेबल पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते पति और ससुराल वाले उसको प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि पति बच्चों को भी मारता-पीटता है।

 महिला सिपाही का कहना है कि वर्ष 2021 में उसके पति ने जहर देकर उसे व बच्चों को मारने की कोशिश की, जिसके चलते वह पैरालाइज हो गई है। उसका पति और सास उसके साथ लगातार मारपीट करते हैं। शनिवार रात सिपाही पति और ससुर ने उसको और उसकी बच्चों की जमकर पिटाई कर दी उसका सामान भी घर से बाहर फेंक कर उसको निकाल दिया। महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर काठगोदाम थाना पुलिस ने उसके पति पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।