अल्मोड़ा-भवाली हाईवे में चलती कार पर गिरा बोल्डर, 1 की मौत, 3 घायल
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश आफत बन कर बरस रही है। शनिवार को अल्मोड़ा-भवाली नेशनल हाईवे में पर्यटकों की कार पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई है जबकि कार सवार अन्य तीन लोग गंभीर से घायल हो गए
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए सभी पर्यटक यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। कार में सवार होकर चारों लोग मुरादाबाद से कैंची धाम के दर्शन के लिए आए थे। कैंची धाम में दर्शन के बाद घूमने के लिए खैरना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कैंची से 2 किमी आगे पाडली की ओर पहाड़ी से एक विशालकाय बोल्डर कार संख्या- यूपी 21 सीयू-7632 के ऊपर गिर गया। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है पुलिस ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें पास के खैरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
इस हादसे में ड्राइवर जतिन दिवाकर की मौत हो गई, जबकि प्रवीण चौधरी, अभय चौधरी, अक्षय राज घायल हो गए. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है।