उत्तराखण्ड - पहाड़ के एक और युवा की चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना लखपति  

उत्तराखंड से Dream11 में जीतने का सिलसिला लगातार जारी है । अब क्रिकेट फैंटेसी लीग ड्रीम 11 ने राज्य के एक और युवा को लखपति बना दिया है। मूल रूप से नैनीताल जिले के रहने वाले दीपक सिंह जीना की। दीपक ने बीते रोज ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर दो लाख रुपए जीत लिए हैं।
 
 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से Dream11 में जीतने का सिलसिला लगातार जारी है । अब क्रिकेट फैंटेसी लीग ड्रीम 11 ने राज्य के एक और युवा को लखपति बना दिया है। मूल रूप से नैनीताल जिले के रहने वाले दीपक सिंह जीना की। दीपक ने बीते रोज ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर दो लाख रुपए जीत लिए हैं।

 

दीपक सिंह जीना ज्योलिकोट के चोपड़ा गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने सोमवार को Desert Cup T20I सीरीज में सऊदी अरब और बहरीन के बीच खेले गए मुकाबले में टीम लगाई थी। इस मुकाबले को सऊदी अरब ने 32 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में dream11 पर ₹49 से टीम बनाई थी और वह ₹200000 की रकम जीत गए दीपक नैनीताल में जॉब करते हैं।