हल्द्वानी के मशहूर डॉक्टर झील में डूबे, सर्च ऑपरेशन जारी

 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर में ट्रैकिंग पर गए  हल्द्वानी के नामी संजीवनी अस्पताल के संचालक डा. महेश कुमार और उनके गाइड डा. शकील अहमद झील के तेज़ बहाव में बह गए।

 

 

 मिली जानकारी के मुताबिक डा. महेश कुमार 18 जून को हल्द्वानी से अपने साथियों के साथ ट्रेकिंग के लिए तारसर झील क्षेत्र पहुंचे थे। उनके साथ तीन टूरिस्ट गाइड और 14 अन्य लोग भी थे।

कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में तारसर झील पर पैदल चलने के लिए बना लकड़ी का पुल बना है। तेज बारिश में पुल टूटने के कारण संजीवनी अस्पताल हल्द्वानी के संचालक डा. महेश कुमार व उनके स्थानीय गाइड डा. शकील अहमद बुधवार देर शाम झील की तेज धारा में बह गए। देर शाम तक चले सर्च आपरेशन में दोनों का पता नहीं चल सका। घटनास्थल पर से 12 अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।  गुरुवार को बचाव दल फिर उनकी तलाश करेगा।