हल्द्वानी - करवा चौथ के दिन महिला पार्षद से छेड़छाड़, 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 
rape
 

हल्द्दानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्दानी में करवाचौथ के दिन महिला पार्षद के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। महिला पार्षद की तहरीर पर पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक महिला पार्षद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की गुरुवार करवाचौथ के मौके पर वह करीबशाम करीब  8 बजे अपने पति के साथ सुनार की दुकान में खरीदारी करने के लिए गई थी की वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने पार्षद उनके साथ छेड़खानी करने के साथ ही अमरूद का टुकड़ा उनके ऊपर फेंका और अभद्र टिप्पणी भी की इस घटना के बाद महिला पार्षद ने युवकों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है,

 वही इस मामले में एसएसआई विजय मेहता ने कहा नगर निगम की महिला पार्षद की तरफ से तहरीर पुलिस को मिल चुकी है पुलिस छेड़छाड़ करने वाले 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।