हल्द्वानी से दुखद खबर- बरसाती नाले में बहने से होमगार्ड जवान की मौत

हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है । यहां बहुद्देश्यीय भवन स्थित एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड के जवान महेश पलड़िया की बरसाती नाले के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। उनके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
 
sucides
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है । यहां बहुद्देश्यीय भवन स्थित एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड के जवान की बरसाती नाले के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। उनके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

बताया जा रहा है मूल रूप से थाना भीमताल क्षेत्र के निवासी महेश पलड़िया शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे अपने घर की तरफ जा रहे थे, अचानक बरसात अधिक होने के चलते नाला अपने उफान पर था, वह पैदल अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बहाव में नीचे की तरफ चले गए।

देर रात स्थानीय लोगों ने भी उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह  उनका शव नाले की तरफ मिला है, वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । फिलहाल पुलिस ने जवान के शव को पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है,