हल्द्वानी - सड़क पर देखते ही देखते आग का गोला बनी मोटरसाइकिल, मचा हड़कंप

 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी में उस वक्त अफरा – तफरी मच गई जब गुरुवार गेर रात मंगल पड़ाव पुलिस चौकी  के ठीक सामने सड़क पर एक बाइक देखते ही देखते आग का गोला बन गई।

 

बाइक में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मंगल पड़ाव चौकी को दी जिसके बाद चौकी से तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
 

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सड़क से गुजर रहा था तभी मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के ठीक सामने हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर वाइन शॉप के पास उसके बाइक में अचानक आग लग गई। गनीमत है कि समय रहते बाइक सवार बाइक से कूद गया। घटना में बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है