हल्द्वानी में पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या का खुलासा, इस वजह से की गई थी हत्या
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बाजपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट के हत्या के मामले में किच्छा के रहने वाले अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है।
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया की पकड़ा गया अशरफ किच्छा का रहने वाला है, आरोपी अशरफ कुछ समय पहले महिला के घर मे ग्रिल बेल्डिंग का कार्य कर चुका है। मृतका ममता बिष्ट हत्यारे को अच्छी तरह से जानती थी, इसलिए उसने उसको घर में आने दिया, इस बात का फायदा उठाकर हत्यारे अशरफ उर्फ भूरा ने ममता बिष्ट की हत्या की और घर में रखे सोने के आभूषण चोरी किए, जिसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने लूटी गई नकदी और जेवरात भी बरामद किए है, अशरफ ने हथौड़ी से ममता की हत्या की थी पुलिस ने हथौड़ी और मोटरसायकिल भी बरामद की है।
बता दें तीन नवंबर को हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी गुरुवार दोपहर में पुलिसकर्मी की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बादआरोपी फरार हो गया था, बच्चे जब स्कूल से वापस आए तो मां का शव कमरे में पड़ा देखा था। मृतक महिला का पति उधमसिंहनगर के बाजपुर कोतवाली में तैनात है।