नैनीताल घूमने आए पर्यटक की 12 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दिल्ली से नैनीताल घूमने आये एक दंपत्ति की 12 वर्षीय बेटी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। परिजन बच्ची को बीडी पांडे जिला अस्पताल लेकर गए थे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली से नैनीताल घूमने आये एक दंपत्ति की 12 वर्षीय बेटी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। परिजन बच्ची को बीडी पांडे जिला अस्पताल लेकर गए थे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक पर्यटक अमूल्य ढींगरा अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। पति-पत्नी और बच्ची रामगढ़ क्षेत्र के एक होटल में रूके थे। शनिवार सुबह उनकी 12 वर्षीय बिटिया आद्या की तबियत अचानक खराब हो गई। उसे पेट दर्द की शिकायत थी। वह लोग उसे तब 108 एंबूलसेंस से रामगढ़ के अस्पताल ले आये। यहां उनकी बच्ची का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद भी जब उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर नैनीताल रेफर कर दिया गया।

 

 

जिसके बाद वह बच्ची को बीडी पांडे जिला अस्पताल में लाये, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर मल्लीताल कोतवाली से पुलिस पहुंच गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की।

बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजनों द्वारा जबरदस्त हंगामा भी किया गया। मृतका के माता-पिता पोस्टमार्टम ना कराने की बात पर अड़े रहे। शव को बिना पोस्टमार्टम किए ही परिजनों को सौंप दिया गया और परिजन शव लेकर दिल्ली चले गए।