बैंक परीक्षा के लिए हल्द्वानी पहुंचे युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में कोहराम
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) शाहजहांपुर यूपी से हल्द्वानी परीक्षा देने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने बेस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला लोधीपुर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी शिवम चौधरी (24) पुत्र ओम प्रकाश बैंकिंग का पेपर देने के लिए शनिवार की शाम हल्द्वानी आया था रविवार को हल्द्वानी में उसकी बैंक की परीक्षा थी। बताया जाता है कि रात में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई।
जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले आई। यहां उपचार के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर शिवम के पिता ओमप्रकाश तुरंत हल्द्वानी के लिए निकले उसकी मौत की खबर से परिवारजनों में कोहराम मच गया।