हल्द्वानी | डीएम के आदेश बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण, ऐसा था अंदर का हाल

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बेस चिकित्सालय का दोपहर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने चिकित्सालय की सफाई, भोजन, दवा वितरण का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से वार्ता कर जानकारियां ली। चिकित्सालय में
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बेस चिकित्सालय का दोपहर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने चिकित्सालय की सफाई, भोजन, दवा वितरण का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से वार्ता कर जानकारियां ली।

चिकित्सालय में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता,निशुल्क दवा वितरण की जानकारियां ली। टीम द्वारा निरीक्षण दौरान चिकित्सालय व वार्डो की पहले से बेहतर सफाई पाई गई। निरीक्षण दौरान मरीजो व उनके तीमारदारों सेे पूछे जाने पर बताया कि निशुल्क दवायें ,भोजन समय -समय पर चिकित्सालय द्वारा दिया जा रहा है तथा चिकित्सको द्वारा चिकित्सालय में ही दवाये भी उपलब्ध कराई जा रही है।

किचन के निरीक्षण दौरान सफाई पहले से बेहतर पाई गई तथा किचन के बाहर लीक करते पानी नल की टाॅटी बदलने के निर्देश चिकित्सालय मैनेजर को दिये। नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह द्वारा पूर्व में बैडो पर साफ-सुथरी चादरें बिछाने के निर्देश दिये गये थे जिसका अनुपालन पाया गया।

निरीक्षण दौरान रक्त कोष के आगे सीवर लाईन खराब पाई  गई, जिस पर चिकित्सालय मैनेजर द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नई सीवर लाईन बिछाने का आगणन जल संस्थान द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी गई है।

निरीक्षण के दौरान डा. डी.एस. पंचपाल, अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट, चिकित्यसालय मैनेजर मिथिलेश बिष्ट आदि मौजूद थे।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost