भट्ट का हरीश रावत पर वार- परिणाम खिलाफ होने पर इन्हें ईवीएम खराब लगती है

हल्द्वानी(उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को बंपर जीत मिली है। अजय भट्ट ने इसे पीएम मोदी की जीत बताया। उन्होंने कहा कि जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, इसलिये उनकी जीत हुई है। अजय भट्ट ने विपक्ष के ईवीएम पर उठाए सवाल का जवाब देते हुए
 

हल्द्वानी(उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को बंपर जीत मिली है। अजय भट्ट ने इसे पीएम मोदी की जीत बताया। उन्होंने कहा कि जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, इसलिये उनकी जीत हुई है।

अजय भट्ट ने विपक्ष के ईवीएम पर उठाए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, विपक्ष का ऐसा हाल है कि ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’। उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव के परिणाम इनके पक्ष में आते हैं, तब इन्हें ईवीएम सही लगता है और जब परिणाम इनके खिलाफ होता है, तब इन्हें ईवीएम खराब लगने लगती है।

उन्होंने उल्टा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये अपना चेहरा बचाने के लिये ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग सब ईवीएम की कार्यप्रणाली स्पष्ट कर चुके हैं।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost